प्रतापगढः डॉ0 अम्बेडकर की भव्य एवं विशाल प्रतिमा को निहारते दिखे अनुयायी: बाबा साहब की जयंती पर प्रमोद तिवारी व मोना ने किया पौधरोपण
April 14, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। अम्बेडकर जयन्ती पर लालगंज पार्क में भव्य एवं विशाल डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को देख अनुयायी खासे मगन हुए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से लगी मूर्ति को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चर्चा रही कि जिले में डॉ. अम्बेडकर की यह पहली विशाल मूर्ति भव्यता लिए हुए है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर हजारों की भीड़ भी उमड़ी दिखी। सुबह से ही चारों तरफ से बाबा साहब के चित्र के साथ ढोल नगाड़े पर नाचते गाते डॉ. अम्बेडकर के अनुयायी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे। दोपहर भीड़ बढ़ी तब एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा व सीओ रामसूरत सोनकर को खुद शांति व व्यवस्था की देखरेख में कार्यक्रम स्थल पर मशक्कत में देखा गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने जैसे ही बाबा साहब की प्रतिमा का लोकार्पण किया कार्यक्रम स्थल जय भीम जय भारत व जय संविधान से गूंज उठा। आयोजन समिति अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना को सम्मानित किया। वही सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना एवं एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने बाबा साहब की स्मृति में पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी जागरूकता संदेश दिया।