प्रतापगढः भीम राव अम्बेडकर जयंतीः सीएससी में डॉक्टर ने मरीजों को बताया संविधान निर्माता का योगदान
April 14, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। नगर पंचायत कोहड़ौर अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बाबासाहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ ही और पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवेन्द्र ने मौजूद मरीजों को बाबा साहेब के जीवन और योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण किया। डॉक्टर ने बाबा साहेब के शैक्षिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्ष को भी रेखांकित किया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद सभी लोगों ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा दिखा रहे हैं। सीएचसी के सभी कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. गिरी, रत्नेश पाण्डेय, संध्या मिश्रा, सुधा तिवारी, रचना सिंह, शिवांगी सिंह, गोविंद पाल, सीएम शुक्ल, ज्ञान प्रकाश समेत समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।