प्रतापगढ़ः शिक्षा आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है- डॉ0 अरुण कुमार रत्नाकर
April 04, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय शमशेरगंज में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा जागरुकता रैली निकाली गई एवं विद्यालय के छात्र- छात्राओं को अंक पत्र वितरित किया गया । इसके अलावा कक्षा पांच के मेधावी छात्र हुसैन, नितिन व अंश को मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वाणी वंदना के साथ हुई । मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति से सभ्य समाज का निर्माण संभव है।शिक्षा बिना मनुष्य पशु समान है। शिक्षित व्यक्ति स्वंय के साथ ही समाज के विकास में अपना सहयोग प्रदान करता है। सरकारी स्कूलों में आज भी बेहतर शिक्षा दी जाती है । विद्यालय के शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है एवं सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा सामाजिक असमानता को कम करती है। शिक्षा से मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है। इसके पश्चात कक्षा पांच के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं एंव नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सिद्धार्थ, नैंसी, उवैद व आंचल को विद्यालय के शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर ने किया । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विमलेश गुप्ता, मीना गुप्ता, माधुरी प्रजापति व लालती देवी आदि रहे ।