सोनभद्र। 8 मार्च 2025 को दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। हर साल महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में उन्हें सामान्य का अधिकार दिलाने के मकसद से यह दिन 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन उनकी मेहनत, समर्पण, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है। एक महिला अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। बावजूद इसके हर मुश्किलों को पार कर वह अपनी सभी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाती हैं। हम सभी के जीवन में कोई न कोई महिला खास होती है। एक महिला मां, बहन, बेटी, पत्नी या दोस्त के रूप में आपके जीवन में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में यह दिन एक बढ़िया मौका है, उनके समर्पण और प्यार के प्रति आभार जाहिर करने का। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे समाज कल्याण राज्य मंत्री सजीव गोंड, राज्य सभा सासंद रामशकल, कालेज प्रबंधक,सदर विधायक भूपेश चौबे,पूर्व सासंद नरेंद्र कुशवाहा,नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद,पुष्पा सिंह,प्रमिला जायसवाल समेत कालेज स्टाप मौजूद रहे।
!doctype>