देवरनियाः अफसरों ने धर्मपुर गांव में पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
March 08, 2025
देवरनिया। कोतवाली देवरनियां के संवेदनशील गांव धर्मपुर में पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया दर्शल कोतवाली देवरनियां का गांव धर्मपुर संवेदनशील गांव है जिसमें कोतवाली पुलिस की भी संवेदनशील गांवों पर कड़ी नजर बनी हुई है। शनिवार को एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा के साथ, एडीएम ई, एसडीएम बहेडी रात्निका श्रीवास्तव, सीओ बहेड़ी अरुण कुमार, कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा के साथ अन्य थानों की पुलिस ने ड्रोन कैमरे के साथ देवरनियां के धर्मपुर गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया,और शांति का पैगाम देने के साथ लोगों को यह यकीन दिलाया कि पुलिस-प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद है चैदह मार्च को होली के त्यौहार है और उस दिन रमजान का जुमा है धर्मपुर गांव में होली के जुलूस के रास्ते में मस्जिद पडती है, हर साल इसे पुलिस द्वारा तिरपाल से ढकवा दिया जाता है, ताकि कोई खुराफाती खुराफात न कर सके। मगर इस बार शुक्रवार को ( जुमे ) का दिन है और होली का त्यौहार है ऐसे में जुमे की नमाज को भी साकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी पुलिस के ऊपर है। जिससे पुलिस प्रशासन की भी टेंशन बढ़ी हुई है देवरनियां कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बह अपनी टीम के साथ पूरी तरह त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुस्तैदी बरते हुए हैं त्यौहार के दिन भी ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी।