'छावा' ने 'गदर 2' को किया पीछे, अब 'पठान'- 'एनिमल' की बारी
March 09, 2025
विक्की कौशल की छावा अपने चौथे वीकेंड के आखिरी दिन में पहुंच चुकी है. आज फिल्म को सिनेमाहॉल में लगे हुए 24 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म का खुमार अभी भी नहीं घटा है. पिछले कुछ दिनों से सिंगल डिजिट में कमाने के बाद फिल्म ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है और डबल डिजिट में कमाना शुरू कर दिया है.
फिल्म को इस वीकेंड तेलुगु में भी रिलीज किया गया है और इससे फिल्म की कमाई में पॉजिटिव असर पड़ा है. साउथ के दर्शक भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
छावा ने ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, पहले वीक में 225.8 करोड़, दूसरे वीक में 186.18 करोड़ और तीसरे में 84.94 करोड़ कमाए. चौथे वीक के पहले दिन यानी 22वें दिन फिल्म की कमाई 6.30 करोड़ रही और 23वें दिन इस कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 13.70 करोड़ रुपये हो गई.
इस तरह से फिल्म ने 23 दिनों में 516.40 करोड़ रुपये कमा लिए. अब अगर इसमें तेलुगु से हुई पिछले दो दिनों की कमाई 5.94 करोड़ जोड़ दें तो ये आंकड़ा 522.34 करोड़ रुपये हो जाता है.
सैक्निल्क के मुताबिक, छावा ने आज यानी 24वें दिन 3:20 बजे तक 4.58 करोड़ कमा लिए हैं और फिल्म की टोटल कमाई 526.92 करोड़ रुपये हो चुकी है.
छावा ने गदर 2 की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सनी देओल की इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर ने 525.7 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी विक्की कौशल की छावा इससे आगे निकलते हुए अब शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रही है.
शाहरुख खान की 2023 में आई पठान ने 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे. अब छावा के रिकॉर्ड तोड़ने की इस रेस में नेक्स्ट टारगेट पठान है, जिससे छावा सिर्फ 10 करोड़ रुपये दूर रह गई है. इसके बाद रणबीर कपूर की एनिमल छावा की नेक्स्ट टारगेट लिस्ट में आ जाएगी जिसने 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे.
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म में संभाजी के रोल में विक्की कौशल और उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना दिखी हैं. आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और अक्षय खन्ना ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए हैं.