जामो/अमेठी। जनपद की जामो पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी का खुलासा करते हुये एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद किया है। गौरतलब हो कि बीते 15 फरवरी को शशिघर मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा पुत्र केशवराम मिश्र निवासी ग्राम पूरे विश्राम का पूरवा मजरे उमराडीह के दुकान की दीवाल काटकर चोरो मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वही कल पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना अभियुक्त मोनू पाल पुत्र देव मुनि निवासी मोदीपुर मजरे उरहा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर उम्र करीब 23 वर्ष को भोए बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया । वही पुलिस ने बताया कि तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से बैग में रखे 29 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 01 डमी मोबाइल फोन व 01 लैपटाप मय चार्जर बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है।
जामोः चोरी का खुलासाः अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
March 04, 2025
जामो/अमेठी। जनपद की जामो पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी का खुलासा करते हुये एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे चोरी का सामान बरामद किया है। गौरतलब हो कि बीते 15 फरवरी को शशिघर मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा पुत्र केशवराम मिश्र निवासी ग्राम पूरे विश्राम का पूरवा मजरे उमराडीह के दुकान की दीवाल काटकर चोरो मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वही कल पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना अभियुक्त मोनू पाल पुत्र देव मुनि निवासी मोदीपुर मजरे उरहा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर उम्र करीब 23 वर्ष को भोए बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया । वही पुलिस ने बताया कि तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से बैग में रखे 29 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, 01 डमी मोबाइल फोन व 01 लैपटाप मय चार्जर बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया है।