अमेठीः गहने व नगदी लेकर फरार हुई महिला
March 04, 2025
अमेठी। थाना क्षेत्र अमेठी के घटमापुर गंगाहुआ गांव निवासी 35वर्षीय आरती पत्नी सत्य कुमार बीती रात 6बजे गहने व नकदी लेकर फरार हो गई घर वालों के खोजने पर पता चला कि कुछ दिन पहले गांव में ही जिला पंचायत से स्वीकृत रोड बनाने कुछ मजदूर आए थे उन्हीं मे से राम जस कोरी निवासी पुराना का पुरवा ककवा अमेठी नामक व्यक्ति भगा ले गया हैं उक्त महिला के दो बच्चे भी हैं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है उक्त घटना के संबंध में अमेठी कोतवाल ने बताया कि लोकेशन ट्रैक कर दाविस दी जा रही है जल्द ही भगाने वाला अपराधी और महिला दोनों पकड़े जाएंगे।