संग्रामपुरः बच्चों का हुआ सम्मान समारोह
March 04, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। कम्पोजिट विद्यालय बेलखरी में इको व यूथ क्लब के पदाधिकारी के रूप में चयनित 11 बच्चों का सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद अमेठी श्री राकेश मिश्र द्वारा किया गया। इको क्लब के प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा 7 के छात्र दीप राज एवं अन्य 10 छात्रों को एआरपी आशुतोष मिश्र के द्वारा शपथ दिलाई गई एवं इको व यूथ क्लब के सदस्यों को कार्यों एवं दायित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समुदाय के साथ मिलकर बच्चों और शिक्षकों की सहायता से इको क्लब विद्यालय के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रेम कुमारी मिश्रा दुर्गा शंकर शुक्ला रिचा पांडेय बड़ेलाल वर्मा शैलेन्द्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।