शाहबाद: प्रवेश परीक्षा हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगा निशुल्क हेल्प डेस्क केंद्र
March 04, 2025
शाहबाद। प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित जनपद के प्रत्येक राजकीय क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ की वेबसाइट पर दिनांक 15 जनवरी से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई थी। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निश्चित है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन परीक्षा 20 मई 2025 से 28 मई 2025 तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शाहबाद को भी निःशुल्क हेल्प डेस्क केंद्र बनाया गया है।प्रधानाचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस निःशुल्क हेल्प डेस्क केंद्र पर इच्छुक अभ्यर्थी संस्था कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य विद्यालय के कनिष्ठ सहायक अमित कुमार और रविंद्र सिंह से संपर्क कर प्रवेश संबंधी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश अनुसार संस्थान राजकीय पॉलिटेक्निक शाहबाद में निःशुल्क हेल्प डेक्स केन्द्र की स्थापना करने के साथ ही संस्था स्तरीय गठित समिति के द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेजों पर संपर्क कर छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक में प्रवेश करने के संबंध में प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट- राजीव कुमार भटनागर