शाहबाद: बिना अनुमति लिए लगाई मूर्तिया, प्रशासन ने देर रात तक हटाने का दिया समय
March 04, 2025
शाहबाद।तहसील क्षेत्रों शाहबाद के गुलड़िया गांव में सरकारी भूमि पर दलित समुदाय के लोगों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी। जिसकी सूचना मंगलवार को ग्राम चैकीदार के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गुलड़िया गांव पहुंची और जिस जगह पर मूर्ति लगाई गई। वह ग्राम समाज की भूमि है तहसीलदार राकेश चंद्रा और कोतवाल पंकज पंत ने गांव में पहुंचकर दलित समुदाय के लोगों से बातचीत करने की लेकिन गांव में दलितों की तरफ से महिलाएं आगे आ गई और अधिकारियों से कहा कि कुछ दिनों पहले गांव के लोगो ने बालाजी की मूर्ति लगाई थी तब हमसे भी आंबेडकर की मूर्ति लगाने को कहा था। इसीलिए हमने बाबा साहब की प्रतिमा लगाई है। अधिकारियों ने मूर्ति लगी दोनों जगहों पर का मुआयना किया और जमीनों की जांच पड़ताल की। जिस जमीन में मूर्तियां लगाई गई हैं वह दोनों जगहे सरकारी हैं तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा तथा कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि दोनों ही मूर्तियां बिना अनुमति के लगाई गई है। दोनों अधिकारियों ने दोनों वर्गों के लोगों से बिना अनुमति लिए सरकारी जगह पर लगी मूर्तियों को स्वयं हटाने के लिए मंगलवार रात तक का समय दिया है अगर दिए गए समय में मूर्तियां नहीं हटाई जाती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक एक पक्ष के लोग मूर्ति हटाने के लिए राजी हो गए थे मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार चंद्र कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे
तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा का कहना है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया में सरकारी जगह पर दो वर्गों में बिना अनुमति लिए मूर्तियां स्थापित की है। दोनों ही वर्गों के लोगों को मंगलवार रात तक का समय दिया गया है। दिए गए समय में यदि मूर्तियां नहीं हटाई गई तो संबंधित लोगों पर मुकदमा लिखवा कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- सिफत मियां