शुकुलबाजारः संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
March 04, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के किशनी गांव निवासी जगदीश की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी की घर पर ही अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश हो गई। परिजन बेहोशी की हालत में किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सोनी के अनुसार किशोरी कि मौत किसी विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मृतका की मां के कहने पर पोस्टमार्टम ना कर कर शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया।