मुसाफिरखाना: विशेष शिविर का हुआ आयोजन
March 04, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। मंगलवार को दुष्यन्त सिंह भाले सुल्तान पीजी कालेज सादीपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए युवाओं को सामुदायिक सेवा के लिए अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का मौका देना और छात्रों में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का अहम उद्देश्य रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्या जमवंती सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभय सिंह, जिला संगठन मंत्री एबीवीपी युवराज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कालेज के प्रवक्ता अम्बरीष, रामचंद्र,दिलीप श्रीवास्तव शामिल रहे।