शुकुलबाजार: सडक दुर्घटना मे बालिका समेत तीन घायल
March 04, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना में एक नाबालिक बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के दारानगर गांव निवासी 12 वर्षीय आंचल साइकिल से घर जा रही थी अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से गांव के किनारे ही सड़क पर गिरकर घायल हो गई। दूसरी दुर्घटना दो बाइक सवार रमेश पांडे निवासी पुरे उदनी उम्र लगभग 47 वर्ष शुकुल बाजार से घर जा रहे थे सामने से आ रहे बाईक सवार हनुमान उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी राजा फतेहपुर बीके कॉलोनी थाना शिवरतनगंज की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।