Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रयागराजः पुलिस कमिश्नर ने सिविल डिफेंस के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का किया सम्मान


प्रयागराज। रात्रि में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के तत्वाधान में पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाकुंभ -2025 को सकुशल संपन्न कराने में विशिष्ट सहयोग प्रदान करने हेतु सिविल डिफेंस विभाग के अधिकारियों एवं सदस्यों को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के करकमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,सर्वप्रथम करतल ध्वनि से पुलिस आयुक्त तरुण गाबा का स्वागत सदस्यों द्वारा किया गया, स्वागत संबोधन चीफ वार्डन अनिल गुप्ता द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान शॉल एवं स्मृति चिन्ह अनिल कुमार चीफ वार्डन एवं उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा प्रदान कर किया गया। महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराने में सिविल डिफेंस विभाग की पूर्व तैयारी तथा मेला के दौरान प्रमुख गतिविधियों एवं उपलब्धियों की संपूर्ण जानकारी उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा दिया गया जिन्होंने बताया कि लगभग 520 स्वयंसेवकों ने समर्पण पुलिस लाइन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा विभिन्न सेक्टरों एवं नगरीय क्षेत्र में कुल 700 स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं ,मेला प्राधिकरण द्वारा तीन सेक्टर में सिविल डिफेंस को जन सहयोग हेतु स्थान उपलब्ध कराया गया था जिसके माध्यम से विभाग ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं चीफ वार्डन ने अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन होल्डिंग एरिया में निरंतर भोजन वितरण कराने में स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया था तथा संपूर्ण जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण ग्रहण करते हुए श्रद्धालुओं का पथ प्रदर्शन एवं सेवा कार्य किया गया जिसके उपरांत पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने विभाग के कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया जिन्होंने मेला क्षेत्र ,होल्डिंग एरिया तथा रेलवे स्टेशन में देर रात्रि तक अपनी सेवाएं व जन सहयोग प्रदान किया तथा अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में से अधिकांश को मैं स्वयं पहचानता हूं तथा चीफ वार्डन के द्वारा स्वयंसेवकों का कुशल नेतृत्व किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित ॶपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट अजय पाल शर्मा एवं अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची द्वारा महाकुंभ -2025 को सकुशल संपन्न कराने में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की भूमिका की प्रशंसा किया, कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता डिवीजनल वार्डन (नगर) ने किया,अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री अनिल कुमार, नीरज मिश्रा, साजिद हुसैन सिद्दीकी, राकेश कुमार तिवारी,संजीव बाजपेई, रौनक गुप्ता राजीव भनोट, महेंद्र सक्सेना, श्री कृष्णा तिवारी,मनी मेहरा, रवि शंकर द्विवेदी,आशीष बाजपेई, पूनम गुप्ता, सुधीर द्विवेदी, सुनील गुप्ता, प्रभात मौर्य, रोहित केसरवानी, उज्जवल दुबे,सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |