प्रयागराज: लोकलहरी कार्यक्रम के समापन दिवस पर हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
March 31, 2025
प्रयागराज । साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ज्योत्सना द्वारा भारत सरकार की अनुदान योजना के अतर्गत आयोजित लोक लहरी महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि विख्यात चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी सुषमा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती संगीतालय की छात्राओं ने अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात विलुप्त होते प्रमुख लोक वाद्य यंत्रों का कलाकारों द्वारा सम्मोहक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर 60 फीट रोड राजरूपपुर के सभागार में किया जा रहा है जिसमें आज रमतुला वादन, बांसुरी वादन, पखावज वादन एवं बीन वादन का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया। संस्था के सचिव अविचल द्विवेदी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार राय विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा, उमा गुप्ता, मीनू तिवारी, अजय तिवारी इत्यादि शहर के बुद्धिजीवी कलाकार एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। मंच संचालन सौम्या चड्ढा एवं आभा मधुर ने किया।