Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: शादी समारोह वाले घर को निशाना बना चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो फरार


लखनऊ । कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व एक डाक्टर के शादी समारोह वाले बंद मकान को निशाना बना ताला तोड लाखो की ज्वैलरी सहित नकदी चोरी कर फरार हो जाने वाले तीन शातिर चोरों को डीसीपी साउथ व कृष्णा नगर क्राइम टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से कृष्णा नगर थाना इलाके स्थित लोकबन्धु अस्पताल के मुख्य गेट से स्काईहिल्टन रोड से शनिवार को गिरफ्तार किया है। जबकि शातिरों के दो अन्य साथी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर चोरी गई ज्वैलरी सहित बाइक लाखों की नगदी बरामद बरामद करने के साथ शातिरों के आनलाइन खाते में फ्रीज कर बरामदगी के आधार पर गिरफ्त में शातिरों को जेल भेज दिया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम बरौली थाना बघौली जनपद हरदोई हाल पता संजयनगर ऐशबाग थाना बाजारखाला लखनऊ निवासी व दूसरे ने अभिषेक सिंह उर्फ प्रदीप पुत्र पप्पू सिंह निवासी खम्भौली थाना बेहटा मुजावरा जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष, हाल पता मोतीझील कालोनी ऐसबाग थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ निवासी व तीसरे ने नितेश शर्मा पुत्र शंकर दयाल शर्मा निवासी पटेलनगर पश्चिमी थाना माधोगंज जनपद हरदोई निवासी के रूप में देते हुए अपने दो फरार साथी का परिचय अर्जुन अरोडा पुत्र स्व० कुल्दीप अरोड़ा निवासी अज्जू टोला वाली गली निकट पत्थर कटा वाली मस्जिद राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ व दूसरे का परिचय पिकल सिंह उर्फ पिंकल ठाकुर पुत्र अवनेन्द्र सिंह ग्राम व पोस्ट खम्भौली थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर एक सोने के जोडी कंगन , एक जोडी चांदी की पायल ,एक चांदी की कर्धनी एक चांदी का ब्रेसलेट ,एक सोने का हार एक जोडी कान का झाला एक मांग टीका , एक मंगल सूत्र काले सफेद नंगदारएक चांदी का सिक्का सहित एक बाइक नम्बर यूपी 32 ईसी 5345 बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कुल-572,500 रुपये आनलाइन खाते में फ्रीज, कर कुल 147,500 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |