लखनऊ: बीकेटी व इटौंजा में 26 ई रिक्शा, एक मारुति वैन हुईं सीज
March 08, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले की बख्शी का तालाब व इटौंजा क्षेत्र में बढ़ते ई-रिक्शा बिना परमिट और सवारी वाहन होने के बावजूद माल भाड़ा ढोने के चलते बड़ी कार्यवाहीं की गईं हैं। बता दें कि लखनऊ के बीकेटी और इटौंजा थाना में 26 ई-रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की गई हैं। वहीं एक गैस सिलेंडर लदीं मारुति वैन कार को भी सीज कर चालान काटा गया हैं। वहीं यातायात निरीक्षक मनोज कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या, अवैध संचालन और अनियंत्रित तरीके चलाने के चलते अनावश्यक दुर्घटना में इजाफा हो रहा हैं। जिसके चलते प्रशासन ऐसे ई-रिक्शा को चिंहित कर चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिसके तहत शनिवार को कारवाई की गई है। वहीं इटौंजा चैराहा माल रोड व महोना रोड पर चलने वाले ई-रिक्शा के कारण हर रोज जाम के झाम में आम नागरिक को फसना पड़ता है,जिससे कि राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। जिसके चलते परिवहन विभाग द्वारा यह कड़ी कार्यवाहीं की गई है।