अमेठीः प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल लोगो मे हुआ वितरित
March 04, 2025
अमेठी। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अधिक भीड़ होने के कारण कई श्रद्धालु गंगा स्नान और गंगाजल प्राप्त करने से वंचित रह गए। ऐसे में प्रदेश सरकार के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के माध्यम से टैंकर में भरकर संगम का पवित्र गंगाजल अमेठी लाया गया। मंगलवार को यह गंगाजल रामलीला मैदान, अमेठी पहुंचा, जहां से कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। अग्निशमन विभाग की देखरेख में वितरित किए गए गंगाजल को पाकर श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल रहा। महाकुंभ में जाने से वंचित श्रद्धालुओं ने गंगाजल प्राप्त कर आस्था और श्रद्धा के साथ इसे अपने घरों में संग्रहित किया। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और अग्निशमन विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अरशद खान ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बुधवार, 5 मार्च 2025 को थाना क्षेत्र गौरीगंज, मोहनगंज और जायस में भी गंगाजल का वितरण किया जाएगा। गंगाजल प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार और अग्निशमन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो महाकुंभ में नहीं जा सके।