लखनऊः सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वालें को पुलिस ने किया गिरफ्तार
March 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन की थाना गौतमपल्ली पुलिस ने सचिवालय में फर्जी पीसीएस अधिकारी बन ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वादिनी मुकदमा सुमन पत्नी राजाराम निवासिनी मिलिंग टोनिया रोड सर्वेन्ट क्वाटर रेलवे कालोनी बंदरियाबाग थाना गौतमपल्ली लखनऊ ने अभियुक्त द्वारा अपने आपको सचिवालय में पीसीएस अधिकारी बताकर वादिनी व वादिनी के अन्य 05 साथियों से आवास दिलवाने के नाम पर कुल 3,80,000 रुपये लेकर ठगी करने व पैसा माँगनें पर वादिनी व वादिनी के साथियों को पैसा वापस न करना व गाली गलौज करना एवं धमकी देना।जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा लिखित तहरीर प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 12ध्2025 धारा 352ध्351(2)ध्319(2)ध्318(4)ध्316(2) बीएनएस थाना गौतमपल्ली लखनऊ अभियुक्त सूर्यप्रकाश सैनी पुत्र स्व० स्वामी दयाल निवासी 27 बसंत बिहार कालोनी इस्माइलगंज थाना चिनहट लखनऊ के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। वहीं वादिनी सुमन पत्नी राजाराम मय वादिनी के अन्य साथी रीता देवी,राजेश तिवारी,कालिका सिंह, जानकी,नसरीन बानो निवासीगण मिलिंगटोनिया रोड़ रेलवे कालोनी लखनऊ मय आरोपी सूर्यप्रकाश सैनी पुत्र स्व० स्वामी दयाल निवासी 27 बंसत बिहार कलोनी इस्माइलगंज थाना चिनहट लखनऊ थाना आये। आरोपी से पूछताछ कर वादिनी के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत अभियोग के क्रम में साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्त सूर्यप्रकाश सैनी उपरोक्त को अंतर्गत धारा 352ध्351(2)ध्319(2)ध्318(4)ध्316(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया। वहीं साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 338ध्336(3)ध्340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विवेचना अंतर्गत धारा 352ध्351(2)ध्319(2)ध्318(4)ध्316(2) ध्338ध्336(3)ध्340(2) बीएनएस में की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य अग्रिम कार्यवाहीं की गई है।
रिपोर्ट- पीयूष द्विवेदी
