लखनऊः बिजली उपभोक्ताओं के घर पर विजिलेंस की चेकिंग, मिली खामियां नहीं हुई कार्यवाही
March 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत इटौंजा विद्युत उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर राजा व शाहपुर में बीते सोमवार सुबह विजिलेंस की टीम ने कई घरों में बिजली की चेकिंग की थी, वहीं इस दौरान कई खामियां मिली थी, लेकिन स्थानीय सूत्रों की माने तो कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामला मैनेज करने में कुछ लोग लग रहें। जानकारी के अनुसार सूत्रों की माने तो इटौंजा विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत एक-दो महीने पहले भी इस तरह की कार्यवाहीं की गई, लेकिन लिखा पढ़ी व कानून कार्यवाहीं के नाम पर समझौता होकर मामला मैनेज होकर रफा कर दिया जाता हैं। इन मामलों में जिले के अधिकारियों को ध्यान देकर कार्यवाहीं करनी चाहिएं। जिससे विभाग को भी बहुत फायदा पहुंच सकें। बता दे कि जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव में संगीता, पूजा पाल, रामावतार पुत्र सोहनलाल तथा रायपुर राजा निवासी सीतादेवी,रामाधार, राजनारायन अन्य लोगों के वहां बिजली की चेकिंग की गई थीं।
रिपोर्ट- पीयूष द्विवेदी
.jpg)