लखनऊः पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत 20 वाहनों का किया ई-चालान
March 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के थाना गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। बता दें कि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लखनऊ के पत्र संख्या वाचक संयुक्त पु०आ०-चेकिंग अभियान 39ध्2025 द्वारा रात्रि तक चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर के पर्यवेक्षण थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर विस्तार पर स्टंट करने वाले, ओवर स्पीडिंग तथा मॉडीफाई साइलेंसर चलने वालों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की। वहीं अभियान के तहत थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा 20 वाहनों का ई-चालान, 2 वाहन सीज किया, और रील एवं मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले नये उम्र के लड़को को कड़ी हिदायत दी गईं।
रिपोर्ट- पीयूष द्विवेदी
