लखनऊः दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की हुई मौत,शराब में जहर मिलाकर पिलाया,पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
March 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दें कि परिवार ने दोस्त पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। मजरा कटौली दुबग्गा निवासी विमल रावत उम्र 22 पुत्र सतगुरु मजदूरी करता था, पिता सतगुरु के मुताबिक ने बीते शनिवार को करीब 5 बजे अपने दोस्त के साथ गया था,देर रात घर नहीं लौटा तो परिवार ने खोजबीन शुरू की, घर से 500 मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे बेसुध पड़ा मिला। वहीं इस पर उसको घर ले आयें मोबाइल गायब था,अगले दिन दोपहर के वक्त दोस्त फिर आया और साथ में जबरदस्ती लेकर चला गया, विमल शाम को 7 बजे घर पहुंचा तो उसके पेट में दर्द हो रहा था,दस्त और उल्टी होने लगी, इस पर परिवार इलाज के लिए एरा अस्पताल लेकर गया। जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई, शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
