लखनऊः केबल ऑपरेटर की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट की लाइन पर केबल डालते समय शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग
March 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के चिनहट क्षेत्र के लौलाई में डिश केबल ऑपरेटर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि केबल ऑपरेटर ने 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन पर केबल बिछाने का प्रयास कर रहा था तभी शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ और तीन दुकानें आग की चपेट में आ गईं। वहीं लौलाई काशीराम कॉलोनी के दीपेंद्र कुमार सोनी का किराना स्टोर समेत दो अन्य दुकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही चिनहट थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और केबल डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आग से प्रभावित दुकानदारों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है। वहीं यह घटना सुरक्षा नियमों की अनदेखी का नतीजा है। बिजली की लाइनों के पास काम करते समय इस तरह की लापरवाही जान-माल का नुकसान कर सकती है, वहीं बिजली विभाग के कर्मियों ने लापरवाहीं सामने आई है।
.jpg)