Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा-बृज भूषण शरण सिंह


उन्नाव। पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने उन्नाव के अरोड़ा रिसॉर्ट में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के होली मिलन कार्यकम में आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में कहा कि हमारी जड़े उन्नाव से जुड़ी हुई है। और फिर अयोध्या के सरयू तट के एक गांव के बसे। साक्षी महाराज 8 बार से सांसद है साधु और संत है, हम गृहस्थ है। जो समाज को बांटना चाहते है जो आपस में लड़ाना चाहते है मै उनसे कहना चाहता हु राजपूत की उत्पति कहा से हुई है। समाज को चलाने के लिए पैर को शूद्र कहा गया है जन्म से हर आदमी शूद्र होता है कर्म से जातियां निर्धारित होती है। हमको हमसे लड़ाया जा रहा है जो महापुरुषों का अपमान करेगा उसको यही भोगना पड़ेगा। एक कहावत है जो आप बोओगे वही काटोगे । बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राज ठाकरे को चैलेंज करते हुए कहा, श्जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा।श् बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, श्राज ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों को पीटते थे और कांग्रेस, राज ठाकरे को सुरक्षा देने का काम करती थी।श् बृजभूषण ने ये भी कहा कि जन्म से हर व्यक्ति शूद्र होता है, कर्म से जातियों में बंट जाता है।बृजभूषण ने ये भी कहा, श्कोई ऐसा बयान देता है, जिससे राष्ट्र, गरीब और महापुरुष का अपमान होता है तो कानून बनाकर उसकी सुरक्षा हटा लेनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, श्मैं पूर्व सांसद सुनता हूं तो चोट लगती है। मैं देश का अभूतपूर्व सांसद हूं।श्उन्होंने जात-पात से उठकर काम करने की बात करते हुए कहा कि समाज को चलने के लिए पैर को शूद्र कहा गया है लेकिन जन्म से हर आदमी शूद्र होता है। लेकिन कर्म से जातियां निर्धारित होती हैं। वहीं महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए बृजभूषण ने कहा कि वह राम मंदिर दर्शन की इच्छा प्रकट कर रहे हैं। लेकिन जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक मैं उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा।बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीय मजदूरों, ठेले वालों और गरीबों को पीटने का काम करते थे। तब कांग्रेस राज ठाकरे को सुरक्षा प्रदान करती थी। उन्होंने कहा कि जो भी राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, हमसे संपर्क करें। हम उनकी पूरी व्यवस्था करेंगे। चाहें रुकने, खाने या किसी अन्य समस्या की बात हो, हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं राणा सांगा को लेकर दिए जा रहे बयान पर बृजभूषण ने कहा कि देश में जो लोग महापुरुष को लेकर ऐसे बयान देते हैं, सरकार को कानून बनाकर उनकी सुरक्षा हटा लेनी चाहिए।

उन्नाव में करणी सेना ने उन्नाव के निराला पार्क के पास रास्ता रोककर बृज भूषण शरण सिंह का काफिला रोककर सपा सांसद के द्वारा राणा सांगा जी के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। वही कार्यक्रम में मंत्री बीएल वर्मा ने अखिलेश यादव अखिलेश यादव के ष्गोबर से दुर्गंधष् बयान पर तंज कसा और बोले, ष्यह मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति हैष् इसके अलावा मंत्री ने विपक्ष की रणनीति भी सवाल उठाए। वही उन्नाव सांसद साक्षी महाराज भी अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर बोले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |