मिलक: दरगाह पर हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन
March 29, 2025
मिलक। रमजान के इस मुकद्दस महीने में इफ्तार पार्टी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र के ग्राम भैंसोड़ी स्थित दरगाह पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़ी तादाद में लोगों ने दरगाह पर शिरकत की। जहां मजहबी रवादारी का अनूठा माहौल देखने को मिला। रोजा-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोगों ने शरीक होकर एकता और भाईचारे का पैगाम दिया। बही रोजा खोलने से पूर्व दरगाह के सज्जादा नशीन सबाहत हसन शाह ने अमन-चैन और आपसी भाईचारा के लिए अल्लाह से दुआएं की। उन्होंने कहा कि सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव एक-दूसरे के साथ बैठकर रोजा खोलते इस मौके पर फरहत हसन खा, मुतीउर्रहमान, अनिल सागर, कैलाश नाथ गोस्वामी, रफीक अहमद, फैज अंसारी, रिजवान इदरीसी, आदि लोग मौजूद रहे। धनबीर चैधरी, जाकिर अंसारी, दुर्गा प्रसाद गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
