उन्नाव: औरंगजेब व बाबर को आदर्श मानने वालो से पूजन सामग्री न खरीदे -हिन्दू समाज विमल द्विवेदी
March 29, 2025
उन्नाव। आज नर सेवा - नारायण सेवा श् समिति उन्नाव द्धारा कल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि से एक दिन पूर्व नगर के बड़े हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर सहित नगर अन्य प्रमुख मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाया ।
हिन्दुओ के आस्था के महापर्व नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पूर्व संस्था के संस्थापक व भाजपा नेता विमल की अगुवाई में पदाध नगर के बड़े हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर सहित नगर अन्य प्रमुख मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाया गया व मंदिरो को जाने मार्गो में छाड़ू लगाकर चूना का छिड़काव किया
विमल द्विवेदी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जनपद के प्रमुख मंदिरो में स्वच्छता व सुरक्षा की व्यवस्था करायी जाये व मंदिरो के आस पास से मांस व नानबेज बेचने वालो की दुकाने हटाई जाये प्
श्री द्विवेदी ने नवरात्रि व हिन्दू नव वर्ष की शुभकानाए देते हुए हिन्दू समाज से आग्रह किया कि जो लोग औरंग जेब व बाबर को अपना आदर्श मानते है उन लोगो से पूजन सामग्री व अन्य आवश्यक सामग्री न खरीदे और मंदिरो के आस पास के दुकान दारो से राम राम बोलकर उसकी पहचान करे स्वच्छता अभियान में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत ,योगेंद्र तिवारी ,अभिषेक तिवारी ,सुनील भदौरिया , मनीष मिश्रा ,अखिल मिश्रा ,अलोक शुक्ला ,धर्मेंद्र शुक्ला ,कमलेश बाजपेई ,शिवम, सहित दो दर्जन पदाधिकारियों ने नगर के मंदिरो के आसपास व मार्गो में झाड़ू लगाकर चूना डाला व दी नवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाये।
