Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने पर विश्व हिंदू परिषद नाराज


कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर टिप्पणी ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. देशभर के तमाम राजनीतिक दलों के नेता इस मामले पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल का भी बयान आया है. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर सीधा-सीधा पाकिस्तान हितैषी होने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान हार गया, इसीलिए कांग्रेस नेता गुस्सा हैं और उन पर निशाना साध रहे हैं.

विनोद बंसल ने कहा, 'हमारी क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस का हमला शायद इस बात की खीज है कि उनके नेतृत्व ने पाकिस्तान को ना सिर्फ हरा दिया अपितु उसी के देश में कांग्रेसी मित्र को मैच से ही बाहर कर दिया!! पार्टी की किसी बात से पाकिस्तान में ताली ना बजें, यह भला कैसे हो सकता है! अपने आका को खुश करने के लिए ही शायद यह बयान आया है! पार्टी प्रवक्ता शमा मोहम्मद के इस बेहद घटिया और ओछे बयान पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को अविलंब देश से क्षमा याचना करनी चाहिए.

विनोद बंसल ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा यह कहा जाना कि "मैं यह भी कहूंगी कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी, तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे, लेकिन विराट कोहली उस वक्त शमी के साथ खड़े रहे." इस बात की ओर इंगित करता है कि कांग्रेसी मोहतरमा शमा, मोहम्मद शमी को बचाने के चक्कर में कप्तान पर ही टूट पड़ीं. हालांकि उन्हें यह समझना होगा कि हमारा प्रत्येक खिलाड़ी एक से बढ़कर एक है. हमें उन पर गर्व है. कांग्रेस को क्रिकेट में सांप्रदायिकता फैलाने और राष्ट्रीय हीरो के अपमान से बाज आना चाहिए.


चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार (2 मार्च) को भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! बेशक वह भारत के अब तक के सबसे अनइंप्रेसिव कप्तान हैं.'

शमा की इस टिप्पणी पर जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर बताया तो शमा ने जवाब दिया, 'गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व कप्तानों की तुलना में रोहित में ऐसा क्या विश्व स्तरीय है? वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला.'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |