तिलोईः निर्वाचित प्रधान अयोध्या प्रसाद ने ली शपथ
March 04, 2025
तिलोई/अमेठी। तिलोई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा अगौना में संपन्न हुए उपचुनाव में 21 फरवरी 2025 को अयोध्या प्रसाद विजई हुए थे मंगलवार को अयोध्या प्रसाद का शपथ ग्रहण करवाया गया इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि संदीप शुक्ला, ए डी ओ पंचायत तिलोई, शिवास मिश्रा एवं अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। उक्त सीट प्रधान गया दीन की मृत्यु के बाद अगोना ग्राम सभा की सीट खाली हुई थी उसी के क्रम में विगत 19 फरवरी को मतदान हुआ था एवं 21 फरवरी को मतगणना हुई जिसमें अयोध्या प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमारी पत्नी फतेह बहादुर को 36 वोटो से हराया था। अयोध्या प्रसाद के प्रतिनिधि संदीप शुक्ला ने शपथ ग्रहण के बाद कहा की जनता ने जो विश्वास प्रधान और मुझ पर जताया है उस पर मैं पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा और फिर पुनरूग्राम सभा की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया।