लखनऊ: किरायेदारी वाले भाग को खाली कराने की बात करने पर बेटे ने साथियों संग मां को पीटा दी धमकी
March 30, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने किरायेदारी वाले भाग को खाली कराने की बात करने पर साथियों संग मिलकर अपनी मां को पीटाई करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया। वहीं पीड़ित मां ने अपने बेटे सहित उसके साथियों के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच नामजद शिकायत की है।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गोकूल स्टेट निवासी शिव प्यारी पत्नी राम सिंह यादव के अनुसार उसका एक मकान और है जिसको उसने किरायेदार रखे है। आरोप है कि बीते 29 मार्च को उन्होंने अपने उक्त मकान पर किरायेदारी वाले भाग को खाली कराने की बात की तो उनके बेटे सूर्या यादव ने साथियों अंश यादव व शीलू यादव के साथ मिल उनका बाल पकड़ कर पिटाई करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया । वहीं पीड़ित मां का कहना था कि उक्त घटना का विडियो उनके पास मौजूद है और वह डरी सहमी है जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच बेटे सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मां की शिकायत पर गाली-गलौज मारपीट धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)