लखनऊ: मोहल्ले में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओ ने किया सड़क जाम, जताया विरोध
March 30, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा गोकुल स्टेट में शराब ठेके आवंटन पर दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय महिलाओ का विरोध निरंतर जारी है द्य रविवार दोपहर असंख्य संख्या में कॉलोनी की महिलाओ ने अपना विरोध जताते हुए घरो से बाहर निकाल सड़क जाम कर आवागमन बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी करती रही द्य इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओ ने कहा कि चंद कदमो की दुरी पर सैकड़ो वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है ऐसे में यहाँ शराब की दुकान खोलना लोगो की आस्था से खिलवाड़ है शराब की दुकान के कारण अराजकता बढ़ेगी और महिलाये सुरक्षित रूप में घर से बाहर नहीं निकल सकेगी छींटाकशी और छेड़छाड़ की घटनाओ में बढ़ोत्तरी होगी द्य कड़ी धुप दोपहर समय महिलाओ का यह विरोध प्रदर्शन घंटो चला सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने महिलाओ को समझा बुझा और कलेक्ट्रेट परिसर में शिकायत करने की बात कह आक्रोशित महिलाओ को शांत करा प्रदर्शन को खत्म कराया।
.jpg)