लखनऊ: दामाद ने सम्पत्ति लालच में सास ससुर समेत साला को पीट साली से की छेड़छाड़
March 30, 2025
लखनऊ। डीसीपी पूर्वी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर स्थानीय आशियाना पुलिस जांच में जुटी,आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने दामाद पर सम्पत्ति लालच में गाली गलौज मारपीट छेड़छाड़ धमकी का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। वहीं डीसीपी पूर्वी के आदेश पर स्थानीय आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम निवासी शालिनी श्रीवास्तव पत्नी विमल श्रीवास्तव के अनुसार
उनकी पुत्री आशी ने रोहित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी, स्थाई निवासी-जमनीपुर पोस्ट-रायपुर, थाना-सिधौली, सीतापुर व हाल पता-सिद्धार्थ गेट कालोनी, बुद्धेश्वर, थाना-पारा, लखनऊ से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि बीते 14 मार्च को वह अपने घर पर परिवार में पति अपने नाबालिग पुत्र वंश व छोटी पुत्री मानसी के साथ थी। उस दौरान उनके दामाद रोहित तिवारी ने उसी दिन उनकी पुत्री को फोन करके बुला लिया और देर शाम 08रू30 बजे उनके घर में जबरन घुस उसकी छोटी पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा और विरोध करने पर उनके पति का सिर दीवार में लड़ा मारपीट करने के साथ गाली गलौज कर मकान अपने नाम ट्रांसफर करवाने की बात कहने के साथ परिवारजन को जान से मारने की घमकी देने लगा और उनके नाबालिग बेटों को कमरे में बन्द करने के साथ उनके पति तथा छोटी पुत्री को मारा पीटा इस दौरान उनकी बड़ी पुत्री आशी ने भी आरोपित पति रोहित तिवारी का साथ दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर दी। लेकिन आरोपित पुलिस की मौजूदगी में उनकी छोटी पुत्री संग गाली गलौज करता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पीड़िता का कहना था कि उसने किसी तरह दरवाजा खुला बाहर निकल पुलिस से रोहित को पकड़ने को कहा तो किसी तरह पुलिस रोहित को पकड़ थाने ले गई वहां मौजूद दरोगा ने एक प्रार्थना-पत्र लिखवा आरोपित रोहित को छोड़ दिया। उसके बाद से आरोपित रोहित तिवारी उन्हें फोन पर धमकी दे रहा है। वहीं पीड़िता का कहना था कि उनके दामाद के विरुद्ध छठॅ वारन्ट चल रहा है और उसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले मा० न्यायालय में विचाराधीन हैं। विपक्षी एक अपराधिक व्यक्ति है। जिसके चलते वह और उनका परिवार भय के साये में जीने को मजबूर हैं। जिसके चलते उन्होंने आरोपित बेटी दामाद के खिलाफ पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। वहीं आशियाना पुलिस के अनुसार डीसीपी पूर्वी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)