कब चुम दरांग से संग शादी के बंधन में बंधेंगे करणवी मेहरा, खुद बताया प्लान
March 08, 2025
टीवी रिएलिटी ‘बिग बॉस 18’ के विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल बिग बॉस के घर में उनकी एक्ट्रेस चुम दरांग संग खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. जो बाहर आकर भी बरकरार है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. इसी बीच करण ने अपनी शादी के प्लान का खुलासा किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा....
दरअसल हाल ही में करणवीर मेहरा ने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आपके लाइफ में प्यार है और आप शादी के लिए तैयार है. तो उन्होंने कहा कि, मैं खुश हूं और शादी के लिए मैं हमेशा तैयार हूं.."
इसी दौरान करण ने चुम दरांग से अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि,"चुम और मैं अभी नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं. धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि उसका भी एक पास्ट है, मेरा भी एक पास्ट है. साथ ही लोग भी कई बातें बनाते हैं. तो उससे कैसे निपटना है. ये भी हमारे लिए चुनौती होने वाली है."
करणवीर मेहरा टीवी के फेमस एक्टर हैं. जिन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ समेत कई सुपरहिट शोज में काम किया है. वहीं बात करें उनकी शादी की तो एक्टर ने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ये कपल तलाक लेकर अलग हो गया. वहीं साल 2021 में करण की शादी एक्ट्रेस निधि सेठ से हुई. लेकिन ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया और दोनों साल 2023 में अलग हो गए.