लखनऊ: जोन-6 में घोड़ा-बग्घी और ई-रिक्शा से हाउस टैक्स जागरूकता अभियान
March 30, 2025
लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नगर निगम लखनऊ के जोन-6 में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में यह अनोखी पहल की गई, जिसमें घोड़ा-बग्घी, ई-रिक्शा और स्वच्छता वाहनों के माध्यम से 22 वार्डों में जागरूकता रैली निकाली गई।नगर निगम की टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया और 31 मार्च 2025 तक अपना गृहकर जमा करने की अपील की। यह स्पष्ट किया गया कि इस तिथि के बाद बकायादारों पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगाया जाएगा।नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि नवरात्रि और ईद के अवकाश के बावजूद नगर निगम के जोन-6 सहित सभी जोनल कार्यालय सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इससे नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करने में कोई असुविधा न हो।जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। न केवल 12 प्रतिशत ब्याज जोड़ा जाएगा, बल्कि आवश्यक कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।नगर निगम लखनऊ ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बकाया हाउस टैक्स का समय पर भुगतान करें ताकि किसी भी तरह की आर्थिक दंड या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। टैक्स भुगतान से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।यह अनोखी जागरूकता पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। कई नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से लोग समय पर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।
