पैपराजी की हरकत पर आगबबूला हुईं उर्फी जावेद
March 09, 2025
आईफा 2025 का आयोजन इस साल राजस्थान के जयपुर शहर में 8 और 9 मार्च को किया जा रहा है. जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. वहीं टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद ने भी बीते रात आईफा में शिरकत की. जहां वो हमेशा की तरह अतरंगी ड्रेस में दिखी. तभी एक पैपराजी ने एक्ट्रेस पर कुछ कमेंट और उर्फी उनपर आग बबूला होती दिखी.
दरअसल आईफा 2025 में उर्फी जावेद ने एक ब्लैक कलर की आउटफिट कैरी की थी. जिसमें उन्होंने ग्रीन कारपेट पर पहुंचकर जमकर पोज दिए. इसी दौरान एक पैपराजी ने एक्ट्रेस को चमगादड़ बोल दिया. तो एक्ट्रेस उनपर भड़कती हुई दिखाई दी. लेकिन फिर पलभर में उर्फी ये बात भूल गई और पोज देने लगी. तभी पैपराजी ने कहा कि, 'उड़ जाओ उड़ जाओ..' तो उर्फी ने हील्स दिखाते हुए कहा कि, 'बस निकलने ही वाली है.' उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट करते दिखे. जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा कि, ‘अरे ये कुछ भी पहन लेती है.’ दूसरे ने कहा कि, ‘पता नहीं क्या क्या देखना पड़ रहा है.’
बता दें कि उर्फी जावेद टीवी की फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वेब सीरीज में भी काम किया था. जिसका नाम ‘फॉलो कर लो यार’ था. इसमें एक्ट्रेस के काम को लोगों ने खासा पसंद किया था.