लखनऊ: फैजुल्लागंज में 65 महिलाओं का सम्मान
March 08, 2025
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ फैजुल्लागंज के एसएसजेडी इंटर कालेज में बाल महिला सेवा संगठन की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 65 महिलाओं को सम्मानित किया गया। बता दें कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सपा नेता पूजा शुक्ला ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के संग सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक जेपी मिश्र राकेश पाण्डेय, देवी बक्श सिंह, चंद्रकांत मिश्रा योगेन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।