सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लखनऊ और थाना कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज विगत 18 वर्षों से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के 25,000 के ईनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है।
एटीएस लखनऊ, उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रदेश के जनपद मुरादाबाद से वांछित एक व्यक्ति उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खाँ निवासी ग्राम फजलाबाद, सूरनकोट, पुंछ, जम्मू & कश्मीर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलित है। उल्फत हुसैन 9.07.2001 में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर किशन सिंह तालान के नेतृत्व गठित टीम ने गिरफ्तार कर ,कब्जे से 1 एके-47, 01 एके-56, 2 पिस्टल 30 बोर, 12 हैण्ड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्ररी, 29KG विस्फोटक पदार्थ, 560 जिन्दा कारतूस, 8 मैगजीन बरामदगी की गई थी। जिसके संबंध में थाना कटघर पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किय गया था,अभियुक्त उल्फत हुसैन के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 7.01.2015 को गिरफ्तारी के स्थायी वारंट जारी किये गये थे।उपरोक्त मुकदमे मे पुनः माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-14, जनपद मुरादाबाद के द्वारा 5.03.2025 को स्थायी वारण्ट जारी किया गया। 2.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुरादाबाद के द्वारा उक्त अभियुक्त पर 25,000 का पुरुस्कार घोषित किया गया। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व मुरादाबाद पुलिस के द्वारा तकनीकी, भौतिक व विभिन्न स्रोत से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खां निवासी ग्राम फजलाबाद, सूरनकोट, जनपद पुछ, जम्मू कश्मीर पर निवास कर रहा है।
एटीएस की फील्ड इकाई सहारनपुर व जनपद मुरादाबाद पुलिस के द्वारा अभियुक्त उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ परवेज उर्फ हुसैन मलिक पुत्र हाजी अताउल्ला खाँ निवासी ग्राम फजलाबाद, सूरनकोट, जनपद पुंछ, जम्मू कश्मीर को 7.03.2025 में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उल्फत हुसैन उपरोक्त हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है। अभियुक्त उल्फत हुसैन वर्ष 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) में ट्रेनिग प्राप्त कर चुका है। उल्फत हुसैन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) से ट्रेनिग करने के उपरान्त जनपद मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस द्वारा अभियुक्त उल्फत हुसैन उपरोक्त से जो अवैध विस्फोटको,असलाहों की बरामदगी की गई थी,वह उसके द्वारा पाकिस्तान के सहयोग से अर्जित की गयी थी।