लखनऊः पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचर्स लुटेरों को किया गिरफ्तार
March 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के थाना वजीरगंज की पुलिस की सफलता। बता दें कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी व सहायक पुलिस आयुक्त चैक के पर्यवेक्षण एवं कुशल मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र के दिशा निर्देशन में वादी मुकदमा आषीश मिश्रा का गुलाब टाकीज के सामने एक्टिवा स्कूटी से दों लड़को द्वारा आई फोन छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 0059ध्2025 धारा 304 बीएनएस थाना वजीरगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया था। वहीं जिसमें शीघ्र गिरफ्तारी बरामदगी हेतु उच्चाधिकारियो द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के क्रम में पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच टीम व थाना वजीरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 72 घण्टों के अन्दर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुये व मुखबिर खास की सूचना पर शहीद स्मारक के पास से अभियुक्तगण तैय्यब पुत्र स्व मो० ताहिर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मदीना कैन्टीन के बगल वाली गली मे यूनुस की विल्डिंग के चैथे फ्लोर मे फ्लैट न0 2 तुडियागंज आशफाबाद रोड थान चैक जनपद लखनऊ, तथा मो० सद्दाम पुत्र स्व० मो० सलीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रिमझिम पैलेस तुडियागंज थाना बजारखाला जनपद लखनऊ स्थाई पता आला पुर मजार के सामने गली मे जनपद बाराबंकी को एक आई फोन लूट, एक अन्य मोबाइल फोन लूट का व एक स्कूटी न0 यूपी 32 एच एच 8155 व रंग स्लेटी चोरी की के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाहीं की गई है।
रिपोर्ट- पीयूष द्विवेदी
