लखनऊः होमगार्ड की पत्नी की मौत, ड्यूटी पर जाने के बाद जहरीला पदार्थ खाया
March 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के माल थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। वहीं महिला घर पर अकेले थी और पति ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे इलाज के लिए लखनऊ बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मसीड़ा माल निवासी ममता तिवारी उम्र 35 पत्नी साजन तिवारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। वहीं साजन तिवारी होमगार्ड में तैनात हैं और उनकी ड्यूटी मोहान रोड स्थित बच्चा जेल में चल रही है। वहीं साजन के मुताबिक रविवार को वो ड्यूटी पर गए थे, इस दौरान करीब 12 बजे पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी सूचना साले सुनील अवस्थी ने दी, सूचना पर जब वो घर पहुंचे तो सुनील और उसकी बेटी दीपाली घर पर मिलें। सुनील ने बताया कि इलाज के लिए सीएचसी माल ले गए थे, वहां से लखनऊ बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।महिला के परिवार ने भाई सुनील पर कुछ कर देने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि घटना का जानकारी सबसे पहले भाई को कैसे मिली। इस बारे में पूछने पर सुनील सही जवाब नहीं दिया। साथ ही घटना की जानकारी होने के बाद भी उसे घर लेकर चला आया। समय से बलरामपुर अस्पताल ले जाता तो जान बच जाती। कुछ दिन पहले साजन और उसके भाई ने एक जमीन बेची थी। जिसका पैसा मिला था। घर में रखा पैसा और जेवर गायब थे। जबकि घर पर सुनील और उसकी बेटी के अलावा कोई आया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
.jpg)