लखनऊः दिल्ली में सवारी छोड़ कर आने से नाराज बाइक सवार दबंगों ने कंडक्टर को पीटा किया चाकू से जानलेवा हमला, धमकी
February 26, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बाइक सवार दबंगों ने दिल्ली में सवारी छोड़ कर लखनऊ आने से नाराजगी जता बस कंडक्टर की पीटाई करने के साथ उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित कंडक्टर के चालक साथी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि टका गांव थाना जी. टी. बी नगर नार्थ बेस्ट दिल्ली निवासी रविन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व नरसिंग पाल के अनुसार वह बीते 25 फरवरी सुबह करीब 11.20 बजे बस संख्या ए आर आई आई सी 3399 से सवारी लेकर दिल्ली कशमीरी गेट से अपने कंडक्टर अंकित के साथ लखनऊ के लिए निकला था । उस दौरान अक्षर धाम दिल्ली पर शहजाद खान नामक सवारी बैठना था लेकिन वह 30 मिनट उक्त सवारी का इंतजार कर लखनऊ के लिए रवाना हो गये थे। आरोप है कि मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे बाराबिरवा चैराहे पर सवारी उतार कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित पिकेडली होटल के पास अपनी बस खड़ी कर दी थी कुछ समय बाद 3 बाइक से कुछ लड़के आये और मुझसे बस का गेट खोलने को कहा जैसे ही मेने गेट खोला तो वह लड़के हमसे गाली गलोज करते हुए कहने लगे कि तुम शहजाद खान को दिल्ली छोड़ आये हो उनमें से एक लड़के ने कंडक्टर अंकित के मोबाइल फोन मिलाया अंकित के फोन की घंटी बजते ही उन लड़को ने अंकित को जान से मारने की नीयत से चाकू से वार करने लगे और अंकित को चाकू से मार कर अधमरा कर दिया अंकित के सिर पर शरीर पर गम्भीर चोटे आई है जिसे कि वह मौके पर ही बेहोस हो गया था वह लड़के अंकित का मो लूट कर हम दोनो को जान से मारने की धमकी देते हुए बाईक पर बैठ कर भाग गये हमारी बस में लगे सीसीटीवी कैमेरे में पूरी घटना का फूटेज मौजूद है। पुलिस के अनुसार पीड़ित कंडक्टर के चालक साथी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।