लखनऊः एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में पीलीभीत एकादश और लखनऊ एकादश का मैच संपन्न
February 26, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में पीलीभीत एकादश और लखनऊ एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन हुआ। बता दें कि जिसमें लखनऊ एकादश ने पीलीभीत एकादश को 15 रनों से हरा दिया। वहीं लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161 रन बनाए, वहीं पीलीभीत की टीम 19.5 ओवरों में 146 रन ही बना सकी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद, सभापति प्रशासकीय एवं वित्तीय विभाग एवं चेयरमैन एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पवन सिंह चैहान और वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चैहान ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। एसआर संस्था के चेयरमैन पवन सिंह चैहान ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चैहान ने बताया कि हम प्रत्येक रविवार विभिन्न अपार्टमेंट और सोसायटी को लगातार आमंत्रित करते हैं कि सभी अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से एक दिन अपने पिकनिक के लिए निकाले और खेल का पूरा आनंद लें और बताया कि यह खेल प्रतियोगिताएं लगातार जारी रहेंगी।