लखनऊ। भारत रत्न बिहारी बाजपेयी बहुउद्देशीय हॉल, केडी.सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इण्डियन बैंक राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में तेलंगाना ने 02 स्वर्ण व 01 कांस्य पदक जीतकर विनर्स ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि उत्तर प्रदेश ने 01 स्वर्ण, 03 रजत व 02 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप ट्रॉफी जीती।
सुभाष चंद शर्मा आईएएस, प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं ईशा प्रिया आईएएस, प्रबन्ध निदेशक, यूपी टूरिजम ने सब जूनियर जूडोकाओं को विनर्स व रनर्स अप ट्रॉफी एवं बेस्ट जूडोका अवार्ड देकर सम्मानित किया।
सब जूनियर बालिका वर्ग में कर्नाटक की सविता एवं सब जूनियर बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के रिंकू गुज्जर को बेस्ट जूडोका अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यू.पी. ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंजार ने बड़े हर्ष के साथ जूनियर वर्ग के खेले गये मुकाबलों के परिणाम घोषित किये वही सभी विजेताओ को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलो मे उच्च प्रदर्शन करने की कामना की जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है और वे अपना बेहतर जीवन यापन कर सकते है। मुन्नावर अंजार ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि जूनियर - बालक 45 किग्रा.वर्ग मे प्रथम स्थान हरदीप सिंह महाराष्ट्र को,द्वितीय स्थान शिवम साबत महाराष्ट्र को,तृतीय स्थान राजन शर्मा जम्मू एण्ड कश्मीर को एवं नतीश राजस्थान को प्राप्त हुआ। वही 50 किग्रा.वर्ग से प्रथम स्थान फैज हैदर हरियाणा को,द्वितीय अबरार अहमद जम्मू एण्ड कश्मीर को,तृतीय स्थान महेश्वर छत्तीागढ़ को एवं गुरपिंदर राजस्थान को प्राप्त हुआ। 55 किग्रा. वर्ग से प्रथम स्थान शाहिद अली जम्मू एण्ड कश्मीर को,द्वितीय शक्ति सिंह राजस्थान को तृतीय रितेश कीर मध्य प्रदेश को एवं वी. मणिकांता आन्ध्र प्रदेश को प्राप्त हुआ। 60 किग्रा. वर्ग से प्रथम स्थान संदीप सिंह पंजाब को द्वितीय आशीष मध्य प्रदेश को तृतीय ए तृपति स्वामी आन्ध्र प्रदेश को एवं राहुल कुमार राजस्थान को प्राप्त हुआ। 66 किग्रा. वर्ग से प्रथम स्थान दीपक कुमार हरियाणा को,द्वितीय गुर सिमरन सिंह पंजाब को तृतीय मोहन साहू उडीसा को एवं लव कुश उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ। ़ 66 किग्रा. से ऊपर वर्ग से प्रथम धर्म वीर वर्मा उत्तर प्रदेश को,द्वितीय जी. विनोद कुमार तेलंगाना को तृतीय बिरदा राम राजस्थान को एवं जी. हरीश आन्ध्र प्रदेश को प्राप्त हुआ।
वही जूनियर बालिका 40 किग्रा वर्ग से प्रथम स्थान महक मेहरा,जम्मू एण्ड कश्मीर को,द्वितीय स्थान पूनम साहू, मध्य प्रदेश को,तृतीय स्थान सवित्रा बोदाखे महाराष्ट्र को एवं अंजली कोल मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ। 52 किग्रा वर्ग से प्रथम स्थान फिजा जोहरा जम्मू एण्ड कश्मीर सब, द्वितीय स्थान अनामिका धाकड़ मध्य प्रदेश को,रितेश स्थान वीरपाल कौर पंजाब को एवं मुस्कान परदेशी महाराष्ट्र को प्राप्त हुआ।