Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः बजाज एलियांज लाइफ बना श्बीमा-एएसबीएश् सुविधा शुरू करने वाला पहला बीमाकर्ता


लखनऊ/कानपुर। भारत के प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक बजाज एलियांज लाइफ, बीमा-एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट (बीमाकृएएसबीए) सुविधा शुरू करने वाला पहला बीमाकर्ता बन गया है। यह उपलब्धि भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) की उस पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य संचालन को आसान बनाना, पॉलिसीधारकों की सुविधा बढ़ाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और बीमा प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाना है।बीमा-एएसबीए प्रीमियम भुगतान को आसान और ग्राहक अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इरडाई की इस पहल के तहत पॉलिसीधारक यूपीआई के वन-टाइम मैंडेट (ओटीएम) का विकल्प चुन सकते हैं। इसके जरिए वे अपने बैंक खाते में एक तय राशि (2 लाख रुपए तक) ब्लॉक करने की अनुमति देते हैं। यह पैसा तब तक खाते में ही रहेगा जब तक बीमा कंपनी अंडरराइटिंग प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर लेती। अगर 14 दिनों के भीतर आवेदन पूरा नहीं होता या प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया जाता है, तो यह राशि अपने आप ग्राहक के खाते में वापस आ जाती है। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि पॉलिसी खरीदार का पैसा खाते में ही बना रहे और उस पर ब्याज मिलता रहे। बजाज एलियांज लाइफ ने अपने भुगतान भागीदारों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक शुरू कर दी है।इस बारे में बात करते हुए बजाज एलियांज लाइफ के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने कहा, श्2047 तक श्सबके लिए बीमाश् के लक्ष्य के अनुरूप, इरडाई पारदर्शिता, भरोसे और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन कदम उठा रहा है। ये उपाय ग्राहकों को और अधिक लाभ पहुंचाने और समूची बीमा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किए गए हैं। बीमा-एएसबीए इस दिशा में एक अहम पहल है, जिसका हम स्वागत करते हैं।श्जीवन बीमा उद्योग अधिक सक्रिय बनने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। बीमा-एएसबीएइन प्रयासों को और मजबूत करेगा, क्योंकि यह पॉलिसीधारकों के लिए सुरक्षा, भरोसे और लचीलापन बढ़ाने का काम करता है। यह सुविधा ग्राहकों को प्रीमियम राशि पहले से भुगतान करने के बजाय उसे ब्लॉक करने की अनुमति देती है, जिससे अगर पॉलिसी जारी न हो तो रिफंड को लेकर चिंता खत्म हो जाती है। बजाज एलियांज लाइफ में हमारा श्ग्राहक प्रथमश् का वादा हमें लगातार नई चीजें विकसित करने के लिए प्रेरित करता है, और बीमा-एएसबीए इसी सोच के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस लॉन्च के साथ, बजाज एलियांज लाइफ अपनी ग्राहक-केंद्रित बीमाकर्ता की पहचान को और मजबूत कर रहा है और आसान बीमा प्रक्रिया के लिए डिजिटल नवाचारों को बढ़ावा दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |