लखनऊः एल्डा फाउन्डेशन की ओर से नगर निगम की महिला कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया गया जागरूक
February 26, 2025
लखनऊ । नगर निगम मुख्यालय लालबाग अंतर्गत राज कुमार हॉल में एल्डा फाउन्डेशन की ओर से लखनऊ नगर निगम की महिला कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता सत्र के आयोजन में महिला कर्मचारियों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने और इस बीमारी से बचाव के बारे में शिक्षित किया गया। उक्त आयोजन में इसके बचाव के लिए प्रयोग होने वाले टीके की जानकारी भी विधिवत रूप से साझा की गई। वहीं प्रत्येक 3 वर्षो मे एक बार पेप टेस्ट कराने की सलाह भी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी।आयोजन में भारी संख्या में महिला कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।