विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र के ग्राम धुंधरी में आज मकसूदी मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और नई चिकित्सा सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।
गांव में अब तक मेडिकल स्टोर न होने के कारण लोगों को मामूली दवाइयों के लिए अमरिया या अन्य कस्बों की ओर जाना पड़ता था, जिससे आपातकालीन स्थितियों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती थी। इस परेशानी को देखते हुए डॉ. मुबारिक हुसैन ने गांव में एक आधुनिक मेडिकल स्टोर खोलने का निर्णय लिया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्य अतिथि ताहिर हुसैन ने रिबन काटकर मकसूदी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गांव के कई प्रमुख नागरिकों ने डॉ. मुबारिक हुसैन को इस जनहितैषी पहल के लिए बधाई दी और उनकी सेवा भावना की सराहना की।
इस अवसर पर हाजी फिदा हुसैन अंसारी,पूर्व प्रधान दिलशाद,ग्राम प्रधान इंद्रपाल वर्मा,रोजगार सेवक प्रेम शंकर मौर्य,मो. अहमद, माया प्रकाश, राजा भाई, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद इदरीश, सफीकुल हसन, मोहम्मद वसीफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाई इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि गांववासियों ने मेडिकल स्टोर को वरदान बताया। अब उन्हें छोटी-छोटी दवाइयों और चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
इसके बाद डॉ. मुबारिक हुसैन ने कहा कि वे केवल दवाइयों की उपलब्धता ही सुनिश्चित नहीं करेंगे, बल्कि समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, ताकि ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जा सके।
मकसूदी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन केवल एक व्यावसायिक पहल नहीं, बल्कि गांववासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का एक नया द्वार है। यह कदम गांव में चिकित्सा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में सहायता करेगा।