विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 130 विधानसभा के सेक्टर संख्या 11 के ग्राम मलकपुर, जिलेपुरा व सेक्टर संख्या 15 के ग्राम मझगवाँ, अखौली में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी बीसलपुर दिव्या पी गंगवार एवं कार्यक्रम का संचालन रूपलाल गंगवार महातिया ने किया।
सपा पूर्व प्रत्याशी 130 बीसलपुर राष्ट्रीय सचिव महिला सभा दिव्या गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार संविधान को भी खत्म करने का काम कर रही है। नौजवान, किसान, मजदूर, आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान है और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए के तहत सर्व समाज को उसका हक दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम वासियों से कहा कि 2027 में एकजुट होकर भाजपा सरकार से मुक्त होकर समाजवादी सरकार बनवाने एवं अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही है। उनके हक अधिकार को छीना जा रहा है। हमें इस सरकार के खिलाफ लड़ते हुए पीडीए को एकजुट कर समाजिक न्याय को स्थापित करना है। साथ ही उन्होंने समाजवादियों को पीडीए के एकसूत्र में बंधने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा सरकार महाकुम्भ के आयोजन का ढिढोरा पीट रही। जबकि आम जनता को वहाँ कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कोई भी धार्मिक आयोजन बिना जन हानि के नहीं हो रहा चाहें हाथरस की भगदड हो। उन्होंने कहा पीडीए केवल एक राजनैतिक रणनीति नहीं बल्कि सामाजिक नयाय का आदोंलन है। यह समानता, सम्मान और अवसरों की लडाई है। अगर हम मिलकर प्रयास करें तो एक नये भारत का निर्माण कर सकते है। जहाँ जाति धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सबको सामान अधिकार मिले। पीडिए जनचर्चा कार्यक्रम में कई नेताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर मुख्य रूप से मलखान सिंह वर्मा, चैधरी प्रदीप पटेल, फैजान खां, तोताराम सागर, सालिकराम गंगवार, रूपलाल गंगवार महातिया, खिलाडी राम गंगवार, हरि ओम गंगवार प्रधान, राम मूर्ति लाल, बाबू राम कोटेदार, शैलेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम गंगवार, राम आसरे लाल, घासी राम, रहीश पाल इरफान बक्स, नोनी राम राठौर, फिरोज खान, रजनीश राठौर, अनिल कुमार गंगवार, भूदेव गंगवार, पंकज, राजेश कुमार, रामपाल पटेल, रुकमणी देवी, श्रीकृष्ण, हरिशंकर पटेल, छत्रपाल गौतम, जगदीश प्रसाद, हरिओम पटेल, शोभित पटेल, जितिन पटेल, अरविंद प्रेमपाल कश्यप, पंकज कुमार, नरपति लाल, अरविंद गंगवार, श्रीपाल, धीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।