चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होनी है. मगर रावलपिंडी में हो रही बारिश के चलते मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया है. यह ग्रुप बी का मैच सेमीफाइनल की रेस पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, दोनों अपना-अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं और इस मैच में जीत से कोई एक टीम सेमीफाइनल के बहुत करीब आ जाएगी. मगर खराब मौसम के कारण मुकाबला ड्रॉ रहने की संभावनाएं हैं. तो आइए जानते हैं अगर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहता है तो सेमीफाइनल का समीकरण कैसा रहेगा?
यदि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच ड्रॉ पर छूटता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. इससे दो-दो मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, दोनों के तीन-तीन अंक हो जाएंगे. अगर इस मैच में कोई टीम विजयी रहती है तो उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. मगर ड्रॉ रहने की स्थिति में ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस अंतिम मुकाबले तक चल सकती है.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना-अपना पहला मैच हार चुके हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहता है तो इंग्लैंड-अफानिस्तान को सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें अगले दोनों मैचों में जीत मिले क्योंकि ऐसा करके उनके 4 अंक हो जाएंगे. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि आज का मैच ड्रॉ रहने पर अफगानिस्तान और इंग्लैंड में से किसी एक टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो जाएगा. क्योंकि उनका आपस में मैच होना अभी बाकी है.
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ हुआ, वहीं इंग्लैंड या अफगानिस्तान में से कोई टीम अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो फिलहाल टॉप-2 में मौजूद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम बाहर हो सकती है.
ग्रुप ए की बात करें तो उससे भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं. दोनों टीमों के अभी चार-चार अंक हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश दो-दो मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अभी ग्रुप ए में 2 मैच खेले जाने बाकी हैं.