इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती काबुल कर ली है. रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने पुलिस में दिए गए बयान में कहा कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.
दरअसल रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला करते हुए कहा कि उनसे गलती हुई. साथ ही रणवीर ने ये भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नहीं चार्ज किये थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो चलाते हैं. जो एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. उस दौरान उन्होंने शो में पेरेंट्स को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्द कराई थी. जिसकी जांच जारी है.
रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं. जो एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. उनके शो अभी तक कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. लेकिन अब विवादों में घिरने के बाद सभी स्टार्स ने रणवीर से दूरी बना ली है.