संग्रामपुरः सड़क हादसे में युवक की मौत
February 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। महाकुंभ में संगम स्नान कर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी बृजेश सिंह (33 वर्ष) अपने मित्र शुभम सिंह के साथ बाइक से संगम स्नान कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे राजगढ़ के पास पहुंचे, उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बृजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि शुभम सिंह को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बृजेश को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बृजेश सिंह के परिवार में उनकी पत्नी शालू, छह साल का बेटा, और उनके पिता रविनाथ सिंह, जो किसान हैं, शामिल हैं। बृजेश दो भाइयों में से एक थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।