संग्रामपुर:गाली गलौज करने व मारपीट का लगाया आरोप
February 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने टीन शेड रखने के विवाद को लेकर पड़ोसी युवक पर अज्ञात साथी के साथ मिलकर गाली गलौज करने व पिटाई का आरोप लगाते हुए संग्रामपुर थाने में शिकायती पत्र दी है। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी विकास कोरी ने बुधवार को संग्रामपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह सुबह 9रू45 पर अपने खेत पर कृषि कार्य के लिए गया था। तभी पड़ोसी अंकुल मौर्या पुत्र अगई मौर्या अज्ञात व्यक्ति के साथ खेत में आकर टीन शेड हटाने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे। जब मैने मना किया तो अज्ञात व्यक्ति छोटी बंदूक निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा और अंकुर मौर्या ने उस व्यक्ति से बंदूक छीनकर उसके सिर पर बट से वार कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी पुलिस ने उसे संग्रामपुर सीएचसी भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।